PM Modi की Davos में बर्फ के बीच खींची Photo ठंडक ला देगी | वनइंडिया हिंदी

2018-01-23 180

PM Modi enjoys snowfall in switzerland .PM Modi touched down in Davos to court global investors at the annual gathering of businessmen, global leaders and civil society amid heavy snowfall in the Alpine resort. PM Modi is scheduled to deliver the inaugural speech at Davos. PM Modi will be meeting corporate chiefs in groups. Watch this video for more details.

दावोस समिट से पहले पीएम मोदी ने बर्फबारी का उठाया लुत्फ, दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 48वीं समिट की शुरुआत हो चुकी है | पीएम मोदी इस समिट में हिस्सा लेने दावोस पहुंचे हैं | पीएम आज समिट का उद्घाटन करेंगे और प्लेनरी सेशन को संबोधित करेंगे | दावोस में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है | बर्फबारी के चलते यहां भीषण जाम लग गया है, लेकिन लोग बर्फबारी का मज़ा भी ले रहे हैं, वही पीएम मोदी भी इस बर्फबारी का लुत्फ उठाने से खुद को नहीं रोक पाए | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |